Type Here to Get Search Results !

Video

कलेक्टर-एसपी पहुंचे सेठानी घाट, मां नर्मदा नदी के जलस्तर का लिया जायजा संजय नगर , महिमा नगर , ग्वालटोली आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया भ्रमण


राहत पुनर्वास केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम/जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने सुबह बाढ़ की स्थिति एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सेठानी घाट पहुंचकर यहां जल स्तर का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नर्मदापुरम शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने चिन्हित पुनर्वास केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते तवा, बारना एवं बरगी जलाशय से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। प्रयास यह हैं कि जब तक बरगी डैम का पानी सेठानी घाट पहुंचे तब तक तवा एवं बारना डैम का पानी यहां से निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि दोपहर 3:00 बजे तक सेठानी घाट का अलार्म लेवल 964 फीट एवं  रात लगभग 11 :00 बजे तक 967 फीट करीब पहुंचने की संभावना हैं। इसी स्तर पर वाटर लेवल को मेंटेन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।कलेक्टर श्री सिंह के बताया एहतियातन सुरक्षा के एनडीआरएफ के 30 सदस्यीय दल को माखननगर भेजा गया हैं। टीम के पास चार मोटर बोट , लाइव जैकेट्स सहित आवश्यक सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही एसडीआरएफ की 3 क्यूआरटी टीम भी तैनात हैं, जिसे आवश्यकता अनुसार डिप्लॉय किया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जल स्तर 960 फीट के करीब पहुंचने पर लेंडिया नाले के गेट क्लोज कर दिए जाएंगे जिससे शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या होगी। जिसके लिए इन इलाकों में लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है। साथ ही राहत पुनर्वास केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। आवश्यकता अनुसार तत्काल लोगों को शिफ्ट करने की की कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के संजय नगर, ग्वालटोली ,महिमा नगर आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही साधुवासवानी स्कूल ग्वालटोली,हायर सेकेंडरी स्कूल एसपी एम राहत पुनर्वास केंद्र पहुंचकर यहां व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर श्री सिंह ने राहत पुनर्वास केंद्र पर भोजन, चिकित्सा आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नगरपालिका को दिए।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियम, एसडीएम श्रीमति वंदना जाट, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.