होशंगाबाद रेल्वे परिक्षेत्र मे ठेकेदार द्वारा खुले छोडे गये गढढो मे फंस रहे यात्रियों के वाहन
August 22, 2022
0
नर्मदापुरम् (नेहा मालवीय)। इन दिनो होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक की ओर का बाहरी परिसर यात्रियों को छोडने आने वाले वाहन चालकों के लिए शामत बना हुआ है।आये दिन यहां पर फोर व्हील गाड़ियों के गड्डों में फंसने व गाडियो मे टूटफूट होने की घटनाएं घटित हो रही है। परंतु रेलवे का काम कर रहे ठेकेदार को इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है।गौरतलब रहे कि विगत दिनों इन्ही गढढो और ठेकेदार की लापरवाह पूर्ण कार्यशैली को लेकर स्थानीय जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को एडीआर एम ने अपने दौरे के दौरान जमकर फटकार भी लगाई थी।बाबजूद इसके ठेकेदार ने आनन-फानन मे खुदाई के कार्य को जल्दबाजी मे पूर्ण तो किया ।लेकिन सीवर लाइन के लिये बनाये गये चेंबरो को बंद करना शायद भूल गया। बारिश के चलते यहा पर पानी भरा होने के कारण ये चेबंर के गड्ढे दिखाई नही देने से यात्रीयो को छोडने आने वाले वाहन चालको की कारे इन गढढो मे फंस रही है।रेल्वे प्रशासन को शीघ्र ही इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए।