नर्मदापुरम। जिले में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आवेदनकर्ता की समस्या का त्वरित समाधान किया गया। जनपद पंचायत केसला के निवासी रोहित कुमार चौरे कलेक्टर जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुँचे, जहाँ उन्हें तुरंत राहत प्रदान की गई।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनसुनवाई नागरिकों को सीधे जिला कलेक्टर से अपनी समस्या साझा करने का सशक्त मंच है। जहां नागरिक सीधे जिला कलेक्टर से संवाद कर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत करवाते है। ऐसे ही एक आवेदनकर्ता श्री चौरे ने शिक्षा पोर्टल 3.0 पर पंजीयन से संबंधित लंबित आवेदन की समस्या रखी।
कलेक्टर सोनिया मीना ने गंभीरता से प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला ई गवर्नेंस मैनेजर (DeGM), नर्मदापुरम को स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए। DeGM संदीप चौरसिया ने जांच कर बताया कि आवेदन केसला जनपद पंचायत में लंबित है।
इसके पश्चात कलेक्टर मीना ने CEO, जनपद पंचायत केसला को निर्देशित किया कि वे तुरंत जांच पूर्ण कर प्रकरण जिला कार्यालय को भेजें। जनपद CEO ने शीघ्रता से जांच कर अपनी संस्तुति के साथ प्रकरण प्रेषित किया। कलेक्टर ने मामले का पूर्ण परीक्षण कर त्वरित निर्णय लेते हुए आवेदन को स्वीकृति प्रदान की।
इस निर्णय के साथ ही रोहित चौरे को शिक्षा पोर्टल 3.0 पर पंजीयन का मार्ग प्रशस्त हुआ, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर तथा जिला प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से उनकी समस्या का समय रहते हुए समाधान संभव हो पाया।
उक्त संबध में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सदैव प्रयास किया जाता है कि जिला स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले का कोई भी युवा केवल प्रक्रियागत औपचारिकताओं के कारण अपने अधिकार से वंचित न हो। प्रत्येक पात्र आवेदक को शीघ्र समाधान उपलब्ध करवाया जाए।