Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴समाज सेवा के क्षेत्र में भारती अग्रवाल को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया*

नर्मदापुरम।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल जी के नेतृत्व में गोपाल पैलेस माधोपुर मुरैना में सफलता पूर्वक किया गया l इस कार्यक्रम में नेपाल से पधारे महासभा के अध्यक्ष कौशल कांत अग्रवाल पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंगला महामंत्री रमेश जैन उड़ीसा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगदीश जैन प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद गोयल राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मृदुला गर्ग, मध्य प्रदेश प्रभारी भारती अग्रवाल नर्मदा पुरम, उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री विष्णु मुरारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश बंसल, संपादक ओमप्रकाश अग्रवालसहित देश के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने की । सर्वप्रथम माता लक्ष्मी एवं अग्रसेन जी महाराज की पूजा के बाद परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान दिया सम्मेलन में 400 से अधिक युवक एवं युवती प्रत्याशियों के बायोडाटा पंजीकृत हुए और उनके संबंधों पर चर्चा हुई कार्यक्रम में युवक युवतियों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे ।परिचय सम्मेलन के साथ ही राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मृदुला गर्ग एवं  प्रदेश प्रभारी मध्य प्रदेश भारती अग्रवाल (नर्मदा पुरम) को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया l देश के विभिन्न राज्यों से पधारे हुए समाज सेवियों को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया l 🌹🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.