नर्मदापुरम/ कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा सतत निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार द्वारा नर्मदापुरम स्थित गुप्ता ग्राउंड चाट चौपाटी में निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान सभी स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों को ढक कर सुरक्षित रूप से रखा जाए, भोजन बनाने में अखबार का प्रयोग न किया जाए, खाद्य सामग्रियों के निर्माण के दौरान केप एवं एप्रन का उपयोग किया जाए तथा खाद्य उत्पादों पर वैधता तिथि अंकित की जाए। कार्यवाही के दौरान मीनाक्षी चौक स्थित राजस्थान स्वीट्स की भी जांच की गई एवं नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही सभी खाद्य व्यवसायियों को परिसरों की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
*🟢👉खाद्य सुरक्षा प्रशासन की सतत कार्यवाही*......*🟣👉चाट चौपाटी एवं मिठाई विक्रेताओं की जांच, स्वच्छता एवं सुरक्षा के निर्देश*
April 04, 2025
0