Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉महाराजा यशवंत राव ट्रॉफी पर नर्मदा पुरम ने किया कब्जा*.......*🟢👉फाइनल मैच में इंदौर को 66 रनों से हराया*

 नर्मदापुरम।इंदौर के अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में अंतर संभागीय सीनियर वर्ग के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने इंदौर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव  अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के लिए बहुत ही गौरव का दौर है हमारी अंडर 22 एवं सीनियर दोनों ही टीम ने फाइनल जीत कर हमारे संभाग का नाम रोशन किया है इंदौर में इंदौर संभाग को फाइनल में 66 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है जिसमें टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को एक दिन शेष रहते जीता। महत्वपूर्ण जीत में टीम के सभी सदस्यों ने योगदान दिया लेकिन मुख्य रूप से हिमांशु शिंदे और प्रशांत काशदे को संयुक्त मेन ऑफ द मैच दिया गया वहीं यश दुबे को बेस्ट फील्डर ऑफ़ द मैच चुना गया बल्लेबाजी में गौतम रघुवंशी,आदर्श दुबे और राहुल चंद्रोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है फाइनल मैच के दौरान नर्मदापुरम के चीफ सिलेक्टर संजय नाफड़े और सुनील कालोसिया भी बारीकी से नजर जमाए मैदान पर मौजूद थे। टीम के कोच सुनील शर्मा एवं मैनेजर मनोहर बिल्थरिया ने प्रतियोगिता में फाइनल जीतने तक अहम भूमिका निभाई। नर्मदापुरम टीम को ट्रॉफी जीतने पर नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है।हमारी टीम प्रतियोगिता में बहुत ही संगठित होकर खेली जिसके परिणाम स्वरूप हम फाइनल जीते मैं टीम के सभी खिलाड़ियों एवं कोच और मैनेजर सहित सभी नर्मदापुरम वासियों को बधाई देता हूँ संजय नाफड़े चीफ सिलेक्टर नर्मदापुरम सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश अनुभव और उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन किया एवं डिवीजन को गौरवान्वित होने का अवसर दिया मैं विशेष रूप से अनुराग मिश्रा सर को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी  सौंपी।सुनील शर्मा* कोच नर्मदापुरम स्कोर कार्ड नर्मदापुरम पहली पारी 354/10 गौतम रघुवंशी 105 रन राहुल चंद्रोल 53 रन अथर्व महाजन 52 रन यश दुबे 50 रन चंद्रशेखर मंडलोई 3 विकेट लक्की मिश्रा 3 विकेट इंदौर पहली पारी 373/10शुभम शर्मा 169 रन नाबाद ऋषभ चौहान 51 रन पुलकित गिरी 3 विकेट अमरजीत सिंह 3 विकेट रित्विक दीवान 2 विकेट नर्मदापुरम दूसरी पारी 233/10आदर्श दुबे 78 रन अखिल निगोते 37 रनराहुल चंद्रोल 29 रन
सागर सोलंकी 3 विकेट सारांश जैन 3 विकेट मिहिर हिरवानी 2 विकेट ऋषभ चौहान 2 विकेट इंदौर दूसरी पारी 148/10 सारांश जैन 39 रन हर्ष गवली 29 रन प्रशांत काशदे 5 विकेट हिमांशू शिंदे 4 विकेट नर्मदापुरम 66 रनों से जीता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.