
नर्मदापुरम /इटारसी। जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था नव अभ्युदय द्वारा केसला के ग्राम पंचायत पथरोटा में निशुल्क लाइब्रेरी और ई लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है। जिसमें कि विषय के साथ-साथ ज्ञानवर्धक किताबें, आध्यात्मिक किताबों का भी संग्रह रखा गया है। संस्था प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि लाइब्रेरी को खोलने का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को किताब उपलब्ध करवाना और आज की पीढ़ी जो किताबों से दूर होती जा रही है। उनका रुझान विभिन्न प्रकार की किताबें उपलब्ध करवा के वापस लाना है।यह ग्राम पथरोटा को एक आदर्श गाँव बनाने मे भी सहायक होगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह, अंचल अग्रवाल और मीतेश नागवंशी ने किताबें लाइब्रेरी के लिए दान की।केंद्र पर उद्घाटन के लिए ग्राम सरपंच डोली, सचिव ओमकार सिंह परामर्शदाता वैंकट चिमानिया, शुभम टिकारिया और सीएमसी एलडीपी के अजय वर्धन, कविता चौरे, पूजा चौरे, सविता चौरे आदि उपस्थित रहे।