नर्मदापुरम/ सिवनी मालवा। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में 6 जनवरी 2024 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के 318 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 1 जनवरी 2024 की अहर्ता तारीख को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त 18 एवं 19 आयु वर्ग के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाने की कार्यवाही की जाकर बीएलओ एप के माध्यम से दर्ज समस्त फार्मो की जांच करके समस्त दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। प्रमोद सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ना, मतदाता सूची से नाम काटना, तथा संशोधन की प्रक्रिया चलेगी 25 जनवरी को14 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समस्त 318 मतदान केंद्रो पर मनाया जाएगा दिनांक 13 जनवरी2024 एवं 20 जनवरी2024 को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कैंप आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। जाएगा निर्वाचन शाखा प्रभारी पंकज परसाई ने बताया कि दावे आपत्ति के संबंध में मतदान केंद्र एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा में कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
*💫🌈मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा 318 मतदान केंद्रो पर लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ*
January 05, 2024
0