नर्मदापुरम। नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय जूडो सीबीएसई प्रतियोगिता में समेरिटन्स विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा पलक सिंह बैस ने 50 किलो वजन भार मे कांस्य पदक जीता सीबी एसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1000 खिलाड़ियों ने अलग-अलग राज्य से भाग लिया था नर्मदा पुरम समेरिटन्स स्कूल की पलक बैस में पदक अपने नाम किया इस उपलब्धि पर समेरिटन्स विद्यालय के संचालक डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, कोच वैशाली तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
*💫🌈राष्ट्रीय जूडो में पलक ने जीता ने कांस्य पदक*
December 04, 2023
0