नर्मदापुरम/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री एसएस रावत द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कांगती रंगपुर शंकुल केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. सेमरीहरचंद विकासखंड सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, शाला में श्रीमती शांति ठाकुर प्राथ.शिक्षक संस्था से बिना कोई अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पायी गयी। वर्तमान में विधान सभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता लागू है। निर्वाचन के कारण अवकाश स्वीकृति पर रोक है।जिस पर सिविल सेवा ( आचरण नियम) नियम 1965 के नियम 1.2.3 के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आने के फलस्वरूप श्रीमती शांति ठाकुर प्राथ.शिक्षक शासकीय प्रा.शा. कांगती रंगपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में प्राथ. शिक्षक शासकीय प्रा.शा. कांतीरंगपुर श्रीमती शांति ठाकुर का निलंबन पश्चात गुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी।
💫अनधिकृत रूप से अवकाश में रहने पर प्राथमिक शिक्षक निलंबित
November 02, 2023
0