Type Here to Get Search Results !

Video

मतदान दिवस के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने जिले की चारों विधानसभाओं का किया सघन दौरा, क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा* *निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के दिए निर्देश*


नर्मदापुरम /विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को जिले के कुल 1187 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने मतदान दिवस की एक दिवस पूर्व जिले की चारों विधानसभाओं का सघन भ्रमण कर मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के दूरस्थ मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने जिले के निर्धारित क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आदर्श मतदान केदो पर भी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराएं। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने भी निर्वाचन में लगे सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश  दिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.