नर्मदापुरम। पमरे भोपाल मडंल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के नेतृत्व में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेलवे के जरिये ज्यादा से ज्यादा माल लदान को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों से संपर्क साध कर उन्हें इस ओर आकर्षित करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है,।जिसके परिणामस्वरूप माल लदान से जुड़े व्यापारी अपने माल को रेलवे के जरिये परिवहन करने में रुचि ले रहे हैं। रेल के जरिये माल परिवहन की सफलता को देखकर नई पार्टियां भी इस ओर आकर्षित हो रही हैं।इसी कड़ी में दिनांक 03.11.2023 को स्थानीय व्यापारी मेसर्स आरएएम फूड्स (RAM Foods) द्वारा बानापुरा मालगोदाम से 1357 टन मक्का का लदानकर 21 बीसीएन वैगन, इस सीजन का पहला रेक मुजफ्फर नगर भेजा गया। इससे रेलवे को रूपये 20,25,201/- का राजस्व प्राप्त हुआ। पार्टी द्वारा आगे भी रेक लोडिंग करने का आश्वासन दिया गया है।
*🌈💫बानापुरा माल गोदाम से 1357 टन मक्के का रेक मुजफ्फरनगर भेजा गया।**🌈💫रेलवे को रूपये 20.25 लाख की कमाई हुई*
November 03, 2023
0