Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫द चैम्प्स फन स्कूल मेंआयोजित प्रदर्शनी में दिखा भारतीय संस्कृति का दर्शन**🌈💫दिवाली हेतु दिया और सजावटी सामान तैयार करने हेतु हुआ वर्कशॉप का आयोजन*

 नर्मदापुरम। द चैम्प्स फन स्कूल में दिवाली से संबंधित सामग्री निर्माण हेतु वर्कशाप व एग्जिविजन लगाई गई। प्रमुख रूप से दिवाली पर हम कई तरह की सजावट का इस्तेमाल करते हैं इसी को ध्यान में रखकर शाला ने इस वर्कशाप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में बच्चे व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वर्कशॉप में दिया सजावट, फूल और पत्तों से तोरण सजावट,वॉल हैंगिंग आदि वस्तुओं को बच्चे व अभिभावकों को बनाना सिखाया जिसमें दिए की सजावट विभिन्न रंगों वह रंगीन कांच को इस्तेमाल करते हुए बताया गया। कुछ इसी प्रकार दीवार पर लटकाने वाले शिल्प को भी भिन्न भिन्न आकर देकर मोतियों, विभिन्न आकार के आईनों व कांच से बनाना सिखाया गया इसके साथ में शुभ लाभ स्वास्तिक जैसी कलाकृतियो का प्रयोग किया गया। बनाई गई वस्तुओं को अभिभावक अपने साथ खुशी-खुशी घर ले गए। बच्चों व अभिभावकों में इस वर्कशॉप को लेकर अत्यंत उत्साह देखने को मिला। वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों में क्रियात्मक प्रतिभा का विकास करना है। इसके साथ आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार विभिन्न कलाकृतियों को पालकों के अवलोकन हेतु रखा गया थब्जिन्हे देख  उन्होंने बच्चों व विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा और उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शाला डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी ने बताया कि विद्यालय भारतीय संस्कृति के सभी त्यौहारों के संबंध में जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करता है। प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बताया कि रक्षाबंधन के पूर्व हमने राखी तैयार करने का वर्कशॉप भी आयोजित किया था जिसे पलकों ने बहुत सराहा था। उप प्राचार्य श्रीमती नेहा द्विवेदी एवं सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम की प्रभारी कला शिक्षिका श्रीमती सुदीक्षा बिंजोलिया थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.