नर्मदापुरम ( नेहा मालवीय)। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम द्वारा सोमवार को बाबई रोड पर चार पहिया वाहनो की सघन जांच कर 19 वाहनो से 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिसमे चार पहिया वाहनो मे लगे हुटूर, काली फिल्म, पदनाम प्लेट सहित दस्तावेजों की जांच भी की गयी।
*🌈💫क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम लगातार कर रही वाहनो की चैकिंग*
October 17, 2023
0