नर्मदापुरम।इस ऊँगली में है ये हिम्मत सरकार बनाने की है ताकत।अब आप सभी ऊँगली की ताकत दिखाने हो जाईये तैयार , ये संदेश स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने युवा, महिलाओं के साथ अन्य मतदाताओं को उनके सरकार बनाने के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुये दिया ।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्पीप गतिविधियों के अतर्गत सारिका ने आव्हान किया कि वोट देने के बाद ऊँगली पर लगा निशान आपकी प्रजातंत्र में भागीदारी की जिम्म्दारी को बताता है , ये निशान नहीं जिम्मेदारी है प्रजातंत्र में हमारी भागीदारी है। ये आपका अपना निशान है जो आपकी सरकार बनाने की ताकत का मार्क है ।सारिका ने संदेश दिया कि दीपावली पर्व के बाद होने जा रहे प्रजातंत्र के पर्व में सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने की तैयारी अभी से आरंभ करना है । किसी त्यौहार की तरह अपने मतदान केंद्र पर 17 नवम्बर को उपस्थित रहकर प्रदेश को दिशा दिलाना है, लोकतंत्र में भागीदारी निभाना है ।कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि ऊँगली की ताकत दिखाने, ईवीएम की बटन दबाना है ।फिर आप गर्व से कह सकेंगे इट इज माई मार्क, ये है मेरा निशान ।
*🌈💫आपकी ऊँगली में है ये हिम्मत , सरकार बनाने की है ताकत – सारिका घारू*.......*🌈💫कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
October 23, 2023
0