नर्मदापुरम।जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और उनकी टीम ने दिनांक 11-12/10/23 की दरम्यानी रात को हुये हत्या के प्रकरण का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे बताया गया कि
दिनांक 11-12/10/23 की दरम्यानी रात को फरियादी कैलाश वर्मा द्वारा थाना हाजिर आकर सूचना दी गई कि उसकी निर्माणाधीन साइड पर खाली प्लाट में बनी झोपड़ी में रहने वाली मजदूर ममता इरपाचे मृत अवस्था में झोपड़ी में पडी हुई है उक्त सूचना पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध कमांक 491 / 23 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना की जानकारी लगते ही घटना की सभी संभावित स्थिति को जानने के लिये विभिन्न टीमो को रवाना किया गया। इसी कम में घटना स्थल के तकनीकि साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन के आधार पर एक संदेही कृष्णकुमार यादव पिता कृपाराम यादव निवासी कोटगाव थाना बाबई जिला नर्मदापुरम की जानकारी प्राप्त हुई। जिसे तकनीकी आधार पर थाना देहात पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के उपरांत पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण की समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आज दिनांक 17/10/23 को आरोपी कृष्णकुमार यादव पिता कृपाराम यादव निवासी कोटगाव थाना बाबई जिला नर्मदापुरम माननीय न्यायालय पेश किया गया है।इस कारवाई मे थाना प्रभारी ग्रामीण निरीक्षक प्रवीण चौहान, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा, पीआर अमित शर्मा, पीआर नवीन दुबे, पीआर संजय यादव, पीआर मुकेश ठाकरे, हर्षवर्द्धन सिंह, आर.एस. शुभम् रॉय, आर सेवक, आर गणेश कुमारे आदि का सराहनीय योगदान रहा।