नर्मदापुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ नर्मदा पुरम में आज युवा चेतना व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शांतिकुंज प्रतिनिधि दिलीप कटारे, सिद्धनाथ खजुरिया, तनुज पांडे , नेतराम के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं पूजन से कार्यशाला प्रारंभ की गई। अनुराग मिश्रा के द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों एवं आज के समय की आवश्यकता क्यों है को संक्षिप्त में बताया गया। श्री नेतराम जी द्वारा जिले से आए युवा साथियों बहनों एवं विभिन्न ग्रामों से माताएं भाइयों को गायत्री परिवार की चल रही विभिन्न योजनाओं अभियानों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए युवाओं को कैसे अपना व्यक्तित्व विकास करें पर अपने विचार व्यक्त किए।डॉक्टर सिद्धार्थ खजूरिया ने लक्ष्य की प्राप्ति किस प्रकार कर सकते हैं एवम युवा अपने व्यक्तित्व से कैसे समाज को एक सही दिशा निर्देश दे सकता है और एवं भारतीय संस्कृति में संस्कृत विषय की कितनी महत्व उपयोगिता है वेद भाषा संस्कृत के महत्व को बताया ।गायत्री परिवार के द्वारा चल रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी राजेश चौहान के द्वारा दी गई। तनुज कुमार पांडे जी के द्वारा हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति किस प्रकार करते हैं समाज में देश में हमारा योगदान किस प्रकार रहेगा इन विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान करें। दिलीप कटारे ने सोशल मीडिया के क्या दुरुपयोग एवं सदुपयोग होते हैं यह जानकारी द्वारा प्रदान की गई। कार्यशाला में जिले से पधारे सभी युवाओं बहनों के द्वारा अपने-अपने तहसील का एक संकल्प पत्र तैयार किया गया जिसमें अपनी तहसील में आगामी 3 माह में किए जाने वाले लक्षण को निर्धारित किया गया । बाबई से श्री अनंत कुमार श्रीवास्तव इटारसी से के के पाटीदार नर्मदा पुरम से ओ पी गौर सुहागपुर से श्रीमती वंदना पटवा तथा डोलरिया से चंद्रशेखर राजपूत आदि के द्वारा अपने संकल्पों को प्रस्तुत किया गया कार्यशाला का आयोजन जिला युवा प्रकोष्ठ नर्मदा पुरम के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यशाला का संचालन युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्र मोहन गौर के द्वारा किया गया अंत में आभार के के पाटीदार जी के द्वारा व्यक्त किया गया । बैठक में लगभग जिले के लगभग 500 भाई बहन युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में अनीता शर्मा लखन पटेल राजेश चौरे राजेश पटेल रामभरोस यादव तुलसीराम बावरिया सुरेश चंद सराठे हरिशंकर राय केशव संध्या मांगरोल ,राम कुमार सोनी बृजेश पटेल, वरुणा सिंह, विनीता सोनी मंजू पथरिया गौरव प्रभाकर राव , यू के सिंह, डी सी बैंया परशुराम बटोरसिया रामकुमार सोनी संतोष यादव गया प्रसाद पटेल महेश चौरे अर्जुन यादव अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
*🌈💫युवा चेतना शिविर आयोजित*
October 08, 2023
0