नर्मदापुरम/इटारसी।आदर्श आचार संहिता को देखते हुये जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश पर लगातार इटारसी पुलिस अवैध कारोवार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।बीती रात शहर के बस स्टैंड पर एसडीएम नीता कोरी,एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृव्य में पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की।जिसमे 38 लाख से ज्यादा का सोना जप्त किया गया।यह कार्यवाही जिले की पहली कार्यवाही है जिसमे इतनी बड़ी मात्रा में सोना जप्त किया गया है।इस कार्यवाही के सबंध में टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि बीती रात स्थानीय बस स्टैंड पर एसएसटी एवं पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान रामबाबू पिता छोटेलाल राठोर प्लास्टिक की थैली लेकर बैठा हुआ था।जब उसकी थैली की जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर रखे हुये थे।पूछने पर उसने सोने के जेवर सबंधित बिल नही दिखाये, जिसके बाद पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा सोने के जेवरों को जप्त किया है। जप्त किये गये जेवर की कीमत 38 लाख 69000 हजार रुपये है।बताया जा रहा है कि जिले के सभी थाने में सबसे बड़ी कार्यवाही इटारसी पुलिस द्वारा की है। एसडीएम नीता कोरी का पूरा सहयोग पुलिस को मिल रहा है।
*एसएसटी दल द्वारा 38 लाख का सोना चेकिंग के दौरान जप्त किया,इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम भी शामिल*......*इटारसी एसडीएम नीता कोरी का पूरा सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है*
October 23, 2023
0