नर्मदापुरम। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा पिछले 24 घंटे में नवरात्रि व्यवस्था और गरबा व्यवस्था के साथ चुनाव आचार संहिता के पालन कराने की दृष्टि से 20 चालान बनाये गये। जिसमे ₹10,800 जुर्माना वसूला गया।पूरे जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 88 चालान किये गए जिसमे ₹ 39,000 जुर्माना वसूला गया।उक्त में नंबर प्लेट या पदनाम लिखने के 08, सर्च लाईट के 11, ब्लैक फिल्म के 22, ओवर स्पीड के 02 चालान बनाए गए।
*🌈💫24 घंटे में कुल 88 चालान किये गए जिसमे ₹ 39,000 जुर्माना वसूला गया**🌈💫यातायात पुलिस की कारवाई*
October 21, 2023
0