नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके परिणाम स्वरूप पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं परिचालन विभाग के नेतृत्व में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में 487 करोड़ 24 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 413 करोड़ 24 लाख रूपये की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। *अप्रैल माह में तीनों मण्डलों में माल यातायात राजस्व इस प्रकार है :-*जबलपुर मण्डल* ने 297 करोड़ 79 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 274 करोड़ 02 लाख रूपये की तुलना में लगभग 09 प्रतिशत अधिक है।*भोपाल मण्डल* ने 94 करोड़ 38 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 71 करोड़ 71 लाख रूपये की तुलना मेंलगभग 32 प्रतिशत अधिक है।*कोटा मण्डल* ने 95 करोड़ 07 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 67 करोड़ 52 लाख रूपये की तुलना में लगभग 41 प्रतिशत अधिक है।पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।
*💫🌈पमरे को अप्रैल माह में गुड्स ट्रैफिक से रूपये 487 करोड़ से अधिक आय अर्जित*
May 18, 2023
0