नर्मदापुरम/वनखेडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बनखेड़ी के पूर्व कार्यकर्ताओ के द्वारा श्रद्धेय महाकवि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मैन चौराहे पर मनाई गई।जिसमें पूर्व नगर मंत्री पूर्वी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि बनखेड़ी महाविद्यालय श्रद्धेय अटल बिहारी के नाम से हो और हम सभी अभाविप पूर्व कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री ,उच्च शिक्षा मंत्री, सांसद आदि को कई माध्यमों से ज्ञापन दियें गये है ।और आज भी मांग निरंतर जारी रहेगी ।कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप इकाई बनखेड़ी के पूर्व नगर मंत्री लक्ष्मी प्रसाद , पूर्व नगर एस एफ डी प्रमुख धन सिंह मेहरा ,दीपेश पूर्वी,देवराज पूर्वी , पुष्पराज कंथेले, महेंद्र गोलिये , अभिषेक ,सोनू पूर्वी आदि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता मौजूद रहे !
*🌈💫बनखेड़ी महाविद्यालय श्रद्धेय अटल बिहारी के नाम से हो: पूर्व अभाविप पदाधिकारी*
December 25, 2022
0