नर्मदापुरम्। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल में खानपान सेवाओं के संबंध में होने वाली शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से मण्डल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशन में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब रहे कि विगत दिनों वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित के मार्गदर्शन में इटारसी स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये गत 21 अगस्त को मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता द्वारा इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लेट फॉर्म नम्बर-1 से 7 तक संचालित विभिन्न खानपान स्टॉल, रेलवे रिफ्रेशमेंट रूम, मल्टी परपस स्टॉल आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं, जिसमें स्टालों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री को निर्धारित क्षेत्र से बाहर, खाद्य सामग्री खुले में रखकर बेंचना तथा जनता खाना नहीं रखने जैसी अनियमितताएं शामिल हैं। सांची एवं नोवा दुग्ध स्टॉल पर दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद बेचने की ही अनुमति है, जबकि इन स्टॉलों पर चाय बेंची जा रही थी। इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा स्टॉल के पास डस्टबिन भरी हुई एवं उसके आस-पास गंदगी पाई गई। ऐसे स्टॉल संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार पेनाल्टी अधिरोपित की जा रही है एवं ठेका नियमों की शर्तों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल खानपान सेवाओं में सुधार लाने चला रहा विशेष जांच अभियान
August 22, 2022
0