नर्मदापुरम।संस्कृति हमारे जीवन का अंग है हमारी जड़ है,परंतु कतिपय कारणों से हमें जडों से काटने का कार्य किया गया, हम संस्कार भारती के माध्यम से देश के कलाकारों साहित्यकारों के माध्यम से पुनःअपनी संस्कृति और जडों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं उक्त उद्गार संस्कार भारती मध्य भारत प्रात सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह ने जिला कार्य कारिणी बैठक में व्यक्त किए, बैठक में जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें जिलाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण गोपाल मिश्र को मनोनीत किया,जिला महामंत्री डाॅ.अखिलेश खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौकसे, मंत्री श्रीमति कीर्ति वर्मा, संगीत विधा जिला प्रमुख अनूप रिछारिया,चित्रकारी प्रमुख हर्ष तिवारी,लोककला प्रभारी कमलेश प्रजापति,दृश्य श्रव्य प्रभारी सुयश मिश्र मनोनीत किए गए, कार्यकारिणी का विस्तार एवं सदस्यता का नवीनीकरण कार्य 27 अगस्त तक पूर्ण करने का तय किया गया,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में कराई गई चित्र कला प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण 15 सितंबर तक करना तय हुआ।
संस्कार भारती की जिला कार्यकारिणी गठित
August 23, 2022
0