उतरते बाढ़ के पानी के साथ संक्रामक रोग चिंता का विषय , चिकित्सीय मदद को आगे आये वरिष्ठ भाजपा नेता एव समाजसेवी डाॅ राजेश शर्मा
नर्मदापुरम्। जिले में भारी बारिश के चलते मां नर्मदा का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है। हालांकि भारी बारिश से उत्पन्न होने वाले स्थितियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन में है मानिटिरिंग करने के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे है । वही इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नर्मदा अपना अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉक्टर राजेश शर्मा ने नर्मदापुरम जिले केे बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना और नर्मदा जीवन दायनी के माध्यम से प्रभावितों को भोजन के पैकेट वितरित किए।साथ ही जरुरी दवाएं भी बांटी।इस दौरान बाढ़ की आशंका और परेशानियों के बीच अपने सुखदुख के साथी डॉक्टर राजेश शर्मा को अपने बीच पाकर प्रभावितों ने थोड़ी राहत महसूस की ।इस दौरान डॉ राजेश शर्मा ने नर्मदापुरम के सेठानी घाट समेत अन्य स्थलों पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का भरोसा जताया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में बारिश का दौर थोड़ा थमा है । लेकिन मां नर्मदा नदी का जल स्तर अभी खतरें के निशान के आसपास है ।इसलिये एतिहात बरतने की आवश्यकता है। हमारी पूरी टीम प्रभावितों की मदद में जुटी है।भोजन के साथ ही लोगों को जरुरी दवाएं उपलब्ध करा रहे है। तो वही जिला प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।