नर्मदापुरम। नर्मदा अपना अस्पताल एव बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन बैक ऑफ इंडिया नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें खाता धारक एवँ बैंक स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें निःशुल्क बी.पी., शुगर, हाइट, बेट, व परामश दिया गया इस शिविर में नर्मदा अपना अस्पताल से डॉ, सत्येन्द्र परमार,अनिल गौर, सुमित गौर,नर्सिंग स्टाफ, पूजा, प्रदीप, देव, व बैक से प्रसून मिश्रा प्रबधक, अंकित दुबे, विकाश, सूरज यादव समस्त स्टाफ उपस्थिति था व ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के लिए बैक प्रबंधक ने नर्मदा अपना अस्पताल का आभार व्यक्त किया।
*🌈💫निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
June 01, 2024
0