नर्मदापुरम/श्री रामजन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत निमंत्रण अभियान मौसम खराब एवं ठंड के चलते निरंतर जारी है। रामभक्त अपने समय अनुसार टोली बनाकर हर हिन्दू परिवार के घर घर निमंत्रण पहुच रहे है। बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी ने बताया कि समर्पण लेने आए थे।,निमंत्रण देने भी आयेंगे हर मन्दिर को राम मन्दिर ,हर मोहल्ला अयोध्या बनायेंगे ।अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर अमन वर्मा ,आकाश मेहरा ,संदीप चौरे ,गोविन्द चौरे ,गुड्डू चौहान शिवकान्त मालवीय महिला मंडल में तरुणा सोनी ,ज्योती गोहिया ,ऊषा मालवीय ,पूजा उइके ,अन्नू चौरे ,राजकुमारी वर्मा , आदि रामभक्त उपस्थित रहे।
*💫🌈हर मन्दिर को राम मन्दिर ,हर मोहल्ला अयोध्या बनायेंगे* *💫🌈विध्यावान गुनी अति चातुर ,राम काज करिबे को आतुर*
January 05, 2024
0