Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫दुर्गावाहिनी द्वारा हेल्थ अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन*.... *🌈💫निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर 07 जून को शासकीय ग्रह विज्ञान नर्मदापुरम में होगा*

नर्मदापुरम।निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर 07 जून को सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को जनजागरण के हितार्थ संचालित किया जाता रहा है ।चूँकि अधूरी या गलत जानकारी, अनियमित खानपान, व्यस्त जीवनशैली में हम अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते।दुर्गा वाहिनी इसी श्रृंखला में ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ द्वारा जनसेवा के लिये संकल्पित अत्याधुनिक मधुबन अस्पताल के प्रसिद्ध डॉक्टर्स  के विशेष सहयोग से हेल्थ अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन शासकीय ग्रह विज्ञान नर्मदापुरम कर रहे है जिसमें मधुबन अस्पताल की गायनिकोलॉजिस्ट डॉ सुष्मीत श्रीवास्तव मैडम द्वारा महवारी (menstrual problem) सही पोषण खान पान दैनिक दिनचर्या सम्बंधित जानकारी व जनरल फिजिशियन डॉ. प्रशंसा सदंशिव मैडम द्वारा मानसिक स्वस्थ्य (mental health) की जानकारी दी जावेगी एवं योगाचार्य सत्यकीर्ति दीदी द्वारा योग के जीवनशैली मे क्या फायदे है। दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका प्रगति शर्मा ने बताया कि 07 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा, जिसमे हिमोग्लोबिन की जांच व आयरन की दवाइया भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी। स्वास्थ्य लाभ के लिये शिविर में महिलाओं एवं लड़कियों से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है।शिविर में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जो कि आप 9589867887, 7697454478 नम्बरों पर संपर्क करके करवा सकते है। तत्काल भी रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.